आप की विधानसभा कार्यकारिणी का हुआ गठन

0
40

AAP's assembly executive formed

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज (Prayagraj): आम आदमी पार्टी प्रयागराज के दक्षिणी विधानसभा की कार्यकारिणी बैठक विधान सभा अध्यक्ष इशराक हाशमी की अध्यक्षता में हुई जिसमे सर्व सहमति से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया और कई लोगों को नई जिम्मेदारी दी गई सुमित निषाद को यूथ विंग का विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया,
प्रेम सोनकर को एसटी एससी प्रकोष्ठ का विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया अन्य पदाधिकारी नरेंद्र कुमार जयसवाल मुट्ठीगंज वार्ड अध्यक्ष, अबिषेक त्रिपाठी मालवीय नगर वार्ड अध्यक्ष, लक्ष्मी नारायण साहू जी को नैनी वार्ड अध्यक्ष, सलमा बेगम को वार्ड 50 नैनी अजय कुमार निषाद कीडगंज वार्ड अध्यक्ष और दिलशाद अहमद वार्ड अध्यक्ष अटाला ७१ अनाये गए . निकित निषाद,मोहम्मद सरफराज, आशीष कुमार,जय कुमार,गुलशन साबरा ,रमेश चन्द्र पटेल,सलमा बेगम,नरेंद्र कुमार जयसवाल, अफ़रोज़ अहमद, शेखर सिन्हा, सुशील यादव, लष्मी नारायण, शरद कुमार शर्मा कार्यकारणी सदस्य बनाए गए बैठक में मुख्य अतिथि रहे जिला अध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ अहमद, अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे जेपी चौबे, विधान सभा महासचिव दीपक श्रीवास्तव,जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव,इत्यादि।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here