अवधनामा संवाददाता
किसी भी आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण कारगर साबित होगा
कुशीनगर। अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडे ने बुधवार को आपदा मित्रों को प्रशिक्षण हेतु हरी झण्डी दिखा कर लखनऊ के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष बाढ़ की विभीषिका, अग्निकांड, वज्रपात के अलावा भूकंप के जोन-4 में स्थित होने के कारण आपदाओं का सामना करने वाले जनपद कुशीनगर के लिए आपदा मित्र स्वयंसेवक बहुत ही उपयोगी साबित होंगे, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि किसी भी प्राकृतिक आपदा के साथ-साथ मानवीय आपदा के समय में फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात आपदा मित्रों की मौजूदगी से किसी भी आपदा के समय एक ओर बचाव और राहत कार्यों के संचालन में जिला प्रशासन का सहयोग प्राप्त होगा वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षित आपदा मित्र आम जनमानस को भी पूर्व जागरूक करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे, जिससे किसी भी आपदा के समय जनधन की हानि को न्यूनतम करने में भी मदद मिलेगी।
आपदा विशेषज्ञ रवि प्रताप राय ने बताया कि जनपद में आपदा मित्र परियोजना का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जनपद के 386 आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया जा चुका है एवं 114 अवशेष हैं उन्होंने बताया कि आपदा मित्रों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम राज्य आपदा मोचक बल लखनऊ के माध्यम से कराया जाना है परियोजना के अंतर्गत जनपद के 114 आपदा मित्रों का 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण एसडीआरएफ, लखनऊ में दिनांक 16 मार्च 2023 से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है इस हेतु आपदा मित्रों को आज दिनांक 15 मार्च 2023 तक लखनऊ पहुंचने के निर्देश के क्रम में आज आपदा मित्रों को प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु रवाना किया गया।