ललितपुर। राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आह्वान और बुंदेलखंड प्रांत अध्यक्ष विवेक जैन के संयोजन में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, शिक्षा की ज्योति जलाने वाले परमानंदजी, अवंतीबाई लोधी के प्रतिमा स्थलों के आसपास की साफ सफाई की। कार्यक्रम के उपरांत जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए का उत्तर प्रदेश की सरकार पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है और लोग सफाई को लेकर परेशान है। जगह-जगह कूड़े के अंबार लगे हुए हैं जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को व्यापक साफ सफाई का कार्यक्रम चलाएगी और लोगों को इसके बारे में जागरूक भी करेगी। महासचिव अनूप ताम्रकार ने कहा कि साफ सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी है। यह कमी दूर करनी होगी और आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही प्रदेश को चमका दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे जन हितैषी कार्य के बारे में भी उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि इनका प्रचार प्रसार करें, जिससे पार्टी को लाभ हो सके। इस दौरान अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो-पी5
प्रतिमा स्थलों के आसपास आप कार्यकर्ताओं ने की साफ-सफाई
Also read