अवधनामा संवाददाता
अयोध्या।सरकार द्वारा सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध न कराये जाने एवं बिजली दरों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोकने के सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी गांधी पार्क सिविल लाइन अयोध्या सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा
विधानसभा चुनाव के दौरान वर्तमान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर ये स्पष्ट किया गया था की चुनाव जीतने के बाद सरकार जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी जो की भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल है पर ऐसा नहीं हुआ इधर हाल ही में बिजली के दाम घटना तो दूर की बात बल्कि सरकार ने बिजली की दरों में 23% वृद्धि का प्रस्ताव भी रख दिया है जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा और ये प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है। वास्तव में देश में 30% तक कोयले का उत्पादन भी बढ़ा है फिर क्यों बिजली की दरें बढ़ाई जा रहीं हैं ? राज्य सरकार ने जनता और विशेषकर किसान भाइयों के साथ वादाखिलाफी की है और अब उन्हें आर्थिक रूप से पीड़ित किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति एडवोकेट ने कहा कि बिजली, समाज के सभी वर्गों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश आपसे अपील करती है कि उक्त मामले में हस्तक्षेप कर जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए एवं बिजली के दामों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोकने की उचित कार्यवाही करें जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ न पड़े आम आदमी पार्टी जनता के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करती रही है और करती रहेगी l धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहे साथी रुदौली प्रभारी मनोज मिश्रा मिल्कीपुर प्रभारी हर्षवर्धन कोरी अयोध्या महानगर के अध्यक्ष मोहित महाराज प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ इसराइल घोसी शारजाह मास्टर गायत्री मिश्रा सूरज प्रधान जिला उपाध्यक्ष संदीप पटेल पंडित दीनदयाल नगर संभावित प्रत्याशी सियाराम भारती खुश चंद लाल श्रीवास्तव कार्यालय प्रभारी आसिफ महिला विंग की अध्यक्ष गुड़िया राइन मोहम्मद शकील रमेश कुमार धर्मेंद्र सेठ सूर्यपाल लोग उपस्थित थे।