आप ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार को याद दिलाया जनता से किया वादा

0
149

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान।

मौदहा हमीरपुर। बिजली की बढती दरों पर सरकार के प्रस्ताव के बाद आम आदमी पार्टी ने सरकार को चुनाव के समय किसानों को मुफ्त बिजली और आमजन को सस्ती बिजली देने के वादे को याद दिलाया है।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता के नेतृत्व में आप के दर्जन भर से अधिक नेताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन तहसीलदार कार्यालय में सौंपा जिसमें बताया गया है कि सरकार ने विधानसभा चुनावों के समय किसानों को मुफ्त बिजली देने और आमजन को सस्ती दरों पर बिजली देने का वादा किया था जो सरकार के घोषणापत्र में भी शामिल हैं लेकिन सरकार अब आमजन के लिए बिजली दरों में बीस प्रतिशत से अधिक की बढोत्तरी का प्रस्ताव लाई है जिससे आमजन और किसानों पर अतिरिक्त बोझ बढेगा इतना ही नहीं अब तो कोयला भी सस्ता हो गया है फिर बिजली दरों में बढोत्तरी करना गलत है।आप नेताओं ने राज्यपाल से जनहित को देखते हुए सरकार के प्रस्ताव पर हस्तक्षेप करने की मांग की है।इसके पहले आम आदमी पार्टी नेताओं ने अपने हाथों में तख्ती लेकर सडकों में प्रर्दशन भी किया।इस दौरान मोहम्मद साबिर, गुलाम मोहम्मद, शहाबुद्दीन निजामी,अर्चना गुप्ता, ननद किशोर,ब्रजेश कुमार सहित दर्जनों आप नेता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here