आप ने लगाया तिरंगा शाखा और रक्तदान शिविर आयोजित किया: सर्वेश यादव

0
96

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : आम आदमी पार्टी के तत्वाधान में आज महानगर कार्यालय में तिरंगा शाखा का शुभारंभ किए के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन काल्विन हॉस्पिटल में किया गया जिसमे तिरंगा शाखा प्रमुख अरविंद त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष सर्वेश यादव, महानगर महासचिव निखिल भारतीय, रितेश सिंह, आकाश कुमार ने स्वैक्षिक रक्तदान किया ।
नगर के सिविल लाइन्स स्थित पार्टी महानगर कार्यालय में पार्टी प्रादेशिक कार्यक्रम के तहत आयोजित तिरंगा शाखा में राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों के सपनो के भारत के लिए बाबा साहब अम्बेडकर के राष्ट्र दर्शन पर सारगर्भित चर्चा -परिचर्चा हुई । वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नेता अंजनी कुमार मिश्रा ने वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए तिरंगा शाखा के माध्यम से राष्ट्रीय एकता अखंडता और संप्रभुता के सहज लोकतांत्रिक विकास और विस्तार पर बल दिया । डॉ राम लखन चौरसिया ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता का संदर्भ लेते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं सहित देश के सभी नागरिकों से दायित्वों का हाथ मूल्यांकन करने का अनुरोध किया। डॉक्टर श्रद्धा चौरसिया तिरंगा शाखा के गांव-गांव नगर नगर विस्तार की कार्य योजना प्रस्तुत की । तिरंगा शाखा प्रमुख अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं को देश के नवनिर्माण और उसके विकास के लिए आवाहन करते हुए सबको तिरंगा शाखा देश सेवा शपथ दिलाई ।
तिरंगा शाखा में उपस्थित तिरंगा शाखा प्रमुख अरविंद कुमार त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष सर्वेश कुमार यादव, महानगर महासचिव निखिल भारतीय, रितेश सिंह, आकाश कुमार,सीमा सिंह, कमल किशोर मिश्रा, संजय पांडे प्रचंड, आकाश सिंह ज्वाला, गौरव मिश्रा, सत्येंद्र चौधरी, धीरज तिवारी, अमरिंदर शाही, मित्रा जी, आदि सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here