दिल्ली के डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी पर आप में आक्रोश

0
181

अवधनामा संवाददाता

आम आदमी पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। दिल्ली में काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार में उप मुख्यमंत्री/शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया के साथ अन्य मंत्रियों की निराधार व फर्जी गिरफ्तारियों के खिलाफ सोमवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुये भारत की महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग उठायी। ज्ञापन में आप जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. ने बताया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है जो पूर्ण रूप से असंवैधानिक और निराधार है। इसी के साथ मनीष सिसोदिया गिरफ्तारी का विरोध कर रहे। आप सांसद संजय सिंह मंत्री गोपाल राय, विधायक ऋतुराज झा, दिनेश मोहनिया, रोहित महरीलिया, आदिल खान समेत कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाने से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कहा कि दिल्ली के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए रात दिन मेहनत करने वाले आम आदमी पार्टी के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके सत्तादल ने साबित कर दिया कि वह आम आदमी पार्टी के सिद्धातों और उसकी बढ़ती लोकप्रियता से कितना भयभीत है। आज दिल्ली का शिक्षाए यातायात और चिकित्सा मॉडल सभी देशवासियों की पहली पसंद है। कहा कि क्या राष्ट्रहित में जनता की सेवा करना अपराध है। अगर केन्द्र सरकार वास्तव में भ्रष्टाचारियों को सजा देना चाहते है तो आज पूंजीपतियों के खिलाफ न तो जांच की गयी और न ही कार्यवाही की जा रही है। आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को रिहा करते हुये बेबुनियाद आरोपों से बरी किये जाने की मांग उठाते हुये अन्यथा की स्थिति में प्रदेश भर में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड., रमेश कुमार झां, देवेन्द्र, अमन साहू, सुजान, मीना, हरीबाई, प्रदीप कुमार, गनेशराम रजक, राजेश यादव, अभिषेक रजक, विवेक जैन, सचिन यादव, रामलाल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here