Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhआजमगढ़ में जलसए आमद ए रसूल का आयोजन

आजमगढ़ में जलसए आमद ए रसूल का आयोजन

 

 

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया आजमगढ। शनिवार (रात्रि) बाद नमाजे ऐसां स्थानीय ग्राम भौराजपुर कला अतरौलिया आजमगढ़ में जलसए आमद ए रसूल का प्रोग्राम होना तय पाया गया है। जिसकी सदारत (अध्यक्षता) हजरत मौलाना अख्तर रजा़ मोदर्रिस मदरसा फैजे नईमी पहाड़ी सरैया करेंगे। जलसे के खास मेहमान हज़रत अल्लामा मौलाना तहरीर आलम चतुर्वेदी मऊनाथभंजन की खास तकरीर होगी। निजामत (संचालन )हाफिज व कारी जुनेद रजा (सैफी) सुल्तानपुरी व तिलावते कलाम पाक हाफिज व कारी अब्दुल रशीद द्वारा किया जाएगा। जलसे को हजरत मौलाना अब्दुल बारी नईमी पेश इमाम जामा मस्जिद अतरौलिया, हजरत मौलाना रुस्तम कादरी सहित अन्य ओलमा अपने खिताब से लोगों के दिलों में दीन की रोशनी डालेंगे। जलसे में शायर एहसान साकिर जीयनपुरी, शायर मौलाना मोहम्मद शहजाद मिस्बाही, हाफिज शोएब रजा, हाफिज व कारी अब्दुल मुबीन, मोहम्मद अफजल, फरहान रजा सहित दूरदराज से आए शायर अपने कलाम पेश करेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जलसे के संयोजक हाफिज व कारी सदरे आलम बी.डी.सी. व हाफिज मेहंदी हसन ने सभी अकीदत मन्दों को जलसे में शिरकत करने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular