बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ  आम आदमी पार्टी का  विरोध-प्रदर्शन और दिया ज्ञापन

0
112

 

अवधनामा संवाददाता’

           
प्रयागराज : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस पत्थर गिरजाघर के पास महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया नारेबाजी की केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार के खिलाफ लाम बंद हुए,
जिला महासचिव नितिन सिंह पटेल व महानगर अध्यक्ष सर्वेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहीं भाजपा की सरकार ने पिछले दिनों खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा, दाल, दूध, अस्पताल के कपड़ें जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का कार्य किया हैं, पहले से ही कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रहीं आम जनता को मोदी जी के इस दमन कारी फैसले ने हिला कर रख दिया । डीजल,पेट्रोल,गैस के बढ़े हुए मूल्य से पहले से परेशान जनता को सरसों का तेल 250/–रुपये लीटर तक खाने को मजबूर किया गया और अब बच्चों के दूध पर भी जीएसटी लगा दिया गया। विचारणीय हैं कि क्या सरकार गरीबों,मजदूरों,किसानों,छोटे- मध्यम व्यापारियों के लिये कार्य कर रहीं हैं, जवाब मिलेगा नहीं, बल्कि सरकार पूंजीपतियों के लिये कार्य करती दिख रहीं हैं। कार्पोरेट टैक्स (पूंजीपतियों पर लगने वाला टैक्स) को घटाकर 30℅ से 22℅ कर दिया। इस टैक्स को कम करने से 01 लाख 45 हजार करोड़ का घाटा देश को उठाना पड़ेगा। महंगाई कम करने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, किसानों के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं l लेकिन अपने चंद पूंजीपतियों मित्रों के लिए मोदी सरकार ने ₹11 लाख करोड़ चंदा माफ कर दिया l आपको बता दे कि अडानी ने ₹2.5 लाख करोड़, विजय माल्या ने ₹10 हजार करोड़ , ललित मोदी ने ₹2.5 हजार करोड़ , नीरव मोदी ने ₹20 हजार करोड़ , नितिन सरदेसाई ₹06 हजार करोड़ लेकर हिंदुस्तान छोड़कर भाग गए l आपका जो पैसा बैंको में था, उसे ऐ चंद लुटेरे डकार गयें, बैंक खाली हो गया, खजाने खाली हो गयें और मोदी जी खाली खजाने को भरने के लिये आमजन के प्रयोग की रोजमर्रा के वस्तुओं पर टैक्स लगाकर खजाना भरने के जुगत में हैं। आज डॉलर की कीमत 80 रुपये के बराबर हैं और इसका फायदा चंद पूँजीपति भष्ट्राचारियों को पहुँचेगा, जिनका पैसा डॉलर के रूप में विदेशों में जमा हैं और आमजन को महंगाई की मार झेलनी पड़ेंगी क्योंकि विदेशों से आयात सामान की लागत ज्यादा होंगी और महंगाई बढ़ती जायेंगी।
आम आदमी पार्टी बढ़ती महंगाई पर चुप नहीं बैठेंगी, इस कुव्यवस्था पर आवाज बुलंद करेंगी और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज करेगी ।
प्रदर्शन में मौजूद रहे साथी मोहम्मद कादिर ,आलोक श्रीवास्तव ,प्रशांत श्रीवास्तव आर आर मिश्रा, अनीता श्रीवास्तव पूनम सिंह अजमा मोहम्मद जैद मोहम्मद नसीम यूथ विंग जिला अध्यक्ष विशाल सिंह यादव उपाध्यक्ष राहुल पटेल अमित यादव राहुल सिंघम सौरभ सिंह ज्योति प्रकाश चौबे बसंत लाल बागी रवि त्यागी इसरा हाशमी इंतखाब हैदर जहीर अब्बास नेहा सिंह डॉक्टर जावेद अबू तालिब कमरुल अशफाक आलम आर आर मिश्रा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here