बढती मंहगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

0
107

अवधनामा संवाददाता

मौदहा हमीरपुर।देश में सेहतहाशा बढ रहे गैस और पेट्रोल के दामों के साथ ही आमजन के प्रयोग में वाले खाद्य पदार्थों सहित अन्य सामानों में पड़़ रही मंहगाई की मार के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सडकों पर उतरकर प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व आप के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने किया।
     रविवार दोपहर बाद आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता के नेतृत्व में कस्बे के अम्बेडकर तिराहे से लेकर मुख्य बाजार होते हुए तहसील तक पदयात्रा निकाली गई जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों के बढ रही मंहगाई का खुलकर विरोध किया गया।
     केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देश में बढ रही मंहगाई के कारण आमजन त्राहिमाम कर रही है,गरीब और गरीब होकर कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है जबकि कारपोरेट घरानों को मोटा मुनाफा हो रहा है साथ ही सरकारी सेक्टर को प्राईवेट घरानों के हाथों बेचा जा रहा है।जिसका आम आदमी पार्टी खुलकर विरोध करती है।और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और सरकार के विरोध में आम आदमी पार्टी का यह प्रदर्शन आगे भी चलता रहेगा।इस दौरान सुनील शिवहरे पूर्व लोकसभा प्रभारी, रमन सिंह आजाद प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व नगर अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद, आदित्य प्रजापति, हिमांशु सहित लगभग दो सैकडा पार्टी नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here