योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में 27000प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है।दो अगस्त को ईको गार्डन लखनऊ में स्कूल बचाओ आंदोलन के अन्तर्गत बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रविवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एच ए एल गेट के पास एक विद्यालय के पास खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में अभिभावकों को शामिल करने की योजना फेल नजर आई।
जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि योगी सरकार 27000 शराब की दुकाने खोलकर 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है, आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी, इसलिए आप प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह के आवाहन पर योगी सरकार के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करने उतर आई है। आम आदमी पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उन बच्चों को अनपढ़ रखना चाहती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर तबकों से आते हैं, ताकि आगे चलकर वो सवाल न पूछ सकें, हक न मांग सकें और आजीवन केवल वोट बैंक बने रहें। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि “बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ मत कीजिए। स्कूल बंद करने का निर्णय तुरंत वापस लीजिए।
आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और उत्तर प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए तब तक संघर्ष करेगी, जब तक सरकार इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेती। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 2 अगस्त को लखनऊ के इको गार्डन में ऐतिहासिक “स्कूल बचाओ आंदोलन” करेगी। जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल.ने कहा कि पार्टी द्वारा जारी नंबर- 75 0004 0004 पर मिस्ड कॉल करके आप भी इस क्रांति का हिस्सा बनिए और इन बच्चों के स्कूल इन्हें वापस दिलाइए।
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से . जिला प्रभारी अतुल सिंह प्रदेश प्रभारी सभाजीतसिंह यूथ विंग के प्रदेश महासचिव अंकित परिहार ,जिला महासचिव धर्मेंद्र नाथ शुक्ला, जिला प्रभारी शिवप्रसाद कश्यप महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पूजा वर्मा जिला महासचिव कविता कश्यप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मुनव्वर अली सैफी, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष संदीप कसौधन, अमेठी नगर अध्यक्ष घनश्याम सोनी, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार सरोज, जिला उपाध्यक्ष धर्मेश मिश्रा तिलोई, विधानसभा अध्यक्ष अशोक सिंह, डॉक्टर मलखान सिंह आदि मौजूद रहे।