जटिल सर्जरी कर एक युवती को दी नई जिंदगी 

0
50
मरीज के पेट से डॉक्टरों की टीम ने निकाला आठ किग्रा का ट्यूमर
सिद्धार्थनगर। ‌संयुक्त जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर एक युवती को नई जिंदगी दी। युवती मरीज के पेट से डॉक्टरों की टीम ने आठ किलोग्राम का ट्यूमर सफलता पूर्वक निकाला। इस महिला के पेट में पिछले तीन महीने से तेज दर्द की शिकायत थी। कई जगह इलाज करवाया, लेकिन थोड़ा भी आराम नहीं मिला। डॉक्टरों ने बताया कि युवती के कम वजन के चलते इतना बड़ा ट्यूमर होना थोड़ा असामान्य है।
आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित जिले के इटवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया की रहने वाली 18 वर्षीया पूजा के पेट में पिछले तीन महीने से दर्द और सूजन था। इलाज में आराम न मिलने से परिजनों ने नौ नवंबर को संयुक्त जिला अस्पताल में दिखाया। जहां सिटी स्कैन कराया। जिसमें मरीज के पेट में ट्यूमर होने का पता चला। इसके बाद डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन कराने को कहा। आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 नवंबर को जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन की। टीम में सर्जन डॉ. ध्रुव कुमार चौधरी, डॉ. एचपी प्रसाद, डॉ. एके झा, डॉ. संगीता पांडेय और स्टाफ नर्स रेनू शामिल थी। मरीज का लगभग एक घंटे के ऑपरेशन के बाद उसके पेट से 8 किलो का ट्यूमर सफलता पूर्वक निकाल लिया गया। चिकित्सकों के मुताबिक युवती का वजन 56 किलोग्राम ही था। ऐसे में आठ किलो का ट्यूमर होना कोई सामान्य बात नहीं है। हालांकि ऑपरेशन के बाद से मरीज की हालत स्थिर है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here