आगरा। महानगर में कानून व्यवस्था कितनी सख्त और अलर्ट हैं यह हो रही आए दिन अपराधिक घटनाएं से जाहिर हो रहा हैं। यहां मानों अपराधियों में पुलिस का खौफ ही न रहा हो। दरअसल थाना सिकंदरा के अंतर्गत कारगिल चौराहा-शास्त्रीपुरम रोड पर पश्चिमपुरी के पास आज रात दस बजे बाद उस समय सनसनी फैल गई सरेराह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का साथी को भी मारपीट किए जाने से चोटें आई हैं।
जानकारी अनुसार यह हत्याकांड कारगिल चौराहा से पश्चिमपुरी के बीच हुआ। बाइक पर जाते दो युवकों को युवकों के ही एक समूह ने रास्ते में रोक लिया और लखनपुर निवासी रोहित के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान हमलावर ग्रुप की ओर से एक गोली चलाई गई जो रोहित के साथी आमिर को लगी। आमिर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
सरेराह हुए इस हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृत आमिर के साथी रोहित से घटना के बारे में ब्यौरा लिया। रोहित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसके साथ मारपीट और उसके साथी की हत्या करने वाले रवि, विकास, समर्थ और विवेक हैं। ये चारों युवा भी इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं।
घटना की पृष्ठभूमि में बताया गया है कि इस क्षेत्र में युवाओं के दो गुट बन गए हैं, जिनके बीच पिछले दो साल से समय-समय पर एक-दूसरे से मारपीट जैसी घटनाएं होती आ रही हैं। पिछले 15 दिन पहले भी दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई थी।
समझा जा रहा है कि इसी गैंगवार में आज राहुल नगर, बोदला निवासी आमिर और उसके साथी लखनपुर निवासी रोहित को घेरा गया था। शुरुआत में तो मामला मारपीट तक ही था, लेकिन इस बीच दूसरे ग्रुप की ओर से चली गोली ने आमिर की जान ले ली।
पुलिस ने आमिर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि घायल रोहित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोहित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
क्या आज कोर्ट में हाजिर होंगी कंगना? आगरा की अदालत में कल कंगना रनौत पर सुनवाई की तारीख
आगरा। किसानों एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति अमर्यादित एवं अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में आज (2 जनवरी 2025) को स्थानीय न्यायालय में सुनवाई होगी। उनके खिलाफ दायर वाद स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में विचाराधीन है।
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने कंगना रनौत के विरुद्ध स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए में 11 सितंबर 2024 को एक बाद दायर किया है। वाद उन्होंने कंगना रनौत द्वारा अगस्त 2020 से दिसंबर 2021 तक केंद्र सरकार के काले कानून के विरोध में धरने पर बैठे किसानों को हत्यारा, बलात्कारी और अलगाववादी बताने तथा राष्ट्रपति महात्मा गांधी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाया है।
इस मामले में वादी अधिवक्ता शर्मा के अलावा गवाहों के बयान के बाद कोर्ट ने कंगना को तीन बार नोटिस भेज कर सूचित किया कि वे स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित हों तथा अपना पक्ष रखें। कंगना कोर्ट द्वारा भेजे गए तीन बार के नोटिस प्राप्त होने के बावजूद भी ना तो कोर्ट में हाजिर हुई और नहीं उनकी ओर से कोई अधिवक्ता कोर्ट में हाजिर हुआ। कोर्ट ने कंगना को भेजे गए नोटिस की तामीलात पर्याप्त मानते हुए अगली सुनवाई के लिए आज 2 जनवरी 2025 की तिथि नियत की है।
Also read