हालत नाजुक होने पर घायल को डाक्टरों ने मेडिकल कालेज झांसी किया रेफर
महोबा। थाना अजनर क्षेत्र में बीती रात्रि शराब का क्वार्टर लाने को लेकर दो युवकों में विवाद उत्पन्न हो गया, जिस पर एक युवक ने अवैध तमंचे से दूसरे युवक को गोली मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। गोली लगते ही घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गम्भीर होने पर डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से पूछतांछ शुरूकर दी है, लेकिन अभी तक पुलिस को पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
थाना अजनर क्षेत्र के पुरवा पनवाड़ी गांव निवासी सुगर पाल (28) अपने मित्र खड़ग सिंह के दरवाजे पर बैठा हुआ था, तभी गांव का ही महेश राजपूत वहां से गुजरा और सुगर को 50 रुपये देते हुए एक शराब का क्वार्टर लाने को कहने लगा, जिस पर सुगर ने लाने से मना करते हुए जेब से 100 रुपये निकालते हुए उसे देते हुए दो क्वार्टर लाने की बात कही, जिस पर दोनो के बीच शराब लाने को लेकर विवादu उत्पन्न हो गया और देखते ही देखते दोनो मे हाथापाई होने लगी। सुगर के मित्र व अन्य ग्रामीणों ने बीच बचाव करते हुए महेश को समझा बुझाकर वहां से भगा दिया।
बताया जाता है कि कुछ देर बाद महेश अपने पुत्र राहुल व जानकी के साथ दोबारा मौके पर पहुंच गया और सुगर को पकड़कर मारपीट करने लगे, जिस पर सुगर भी बचाव करते हुए बचने की कोशिश करता है तभी महेश ने अवैध तमंचे से फायर कर सुगर पाल को गोली मार दी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली मारने के बाद दबंग वहां से फरार हो गए।
आनन फानन में घायल को ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना का निरीक्षण किया। समाचार लिखे जाने तक घायल द्वारा पुलिस को घटना से संबन्धित तहरीर नहीं दी गई थी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि दोनो युवकों के बीच किसी बात को लेकर पिछले एक साल से रंजिश चली आ रही है।