अवधनामा संवाददाता
खाना खाने के बाद घर से निकला था टहलने, टहलकर नहर की पुलिया पर सो गया
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के डिघवापट्टी गांव का मामला
कुशीनगर। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव डिघवापट्टी में बुधवार की देर रात एक युवक नहर में गिर गया। मौजूद युवकों ने उसे नहर में गिरते देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। वहां जुटे गांव के लोगों ने काफी खोजबीन के बाद उन्हें नहर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बृहस्पतिवार की सुबह परिजन शव को दफना दिया।
डिघवा पट्टी निवासी मैनुद्दीन (30) बुधवार की देर रात भोजन करने के बाद गांव के पास नहर की तरफ टहलने गए थे। वह नहर के पुल पर लेटकर आराम करने लगे। कुछ देर बाद उनकी आंख लग गई। नींद में करवट बदलने के दौरान वह पुल से नहर में गिर गए। वहां मौजूद युवकों ने उन्हें नहर में गिरते देख शोर मचाया। शोर सुनकर पहुंचे गांव के लोगों नगर में उतरकर उनकी तलाश करने लगे। कुछ देर बाद लोगों ने उन्हें नहर के पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में चीख-पुकार मच गई। बृहस्पतिवार की सुबह परिजन उनके शव को दफना दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी मधुरिया रणजीत सिंह बघेल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी। लेकिन परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था।