बाइक सवार एक युवक की सड़क हादसे में हुई मौत

0
228

अवधनामा संवाददाता
दूसरा गंभीर रूप से घायल परिवार में मचा कोहराम

बबेरू/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार दो युवक सीएनजी ऑटो से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनको इलाज हेतू प्रयागराज ले जाते समय एक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। वहीं पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अछाह मोड़ के पास का है, जहां कोर्राम गांव के रहने वाले राजू पुत्र काशी प्रसाद उम्र 33 वर्ष के साथ राजेश कुमार पुत्र भानु प्रताप उम्र 30 वर्ष,यह शनिवार को मार्केट करने के लिए बबेरू बाइक द्वारा गए थे,गांव वापस आते समय सीएनजी ऑटो से टकरा गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस व परिजनों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जिसमें परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद गंभीर हालत में प्रयागराज इलाज हेतु ले जा रहे थे, तभी रात्रि को रास्ते में राजू पुत्र काशी प्रसाद की मौत हो गई है, मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही दूसरे घायल राजेश कुमार इलाज किया जा रहा है। लेकिन उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here