हाटा, कुशीनगर। क्षेत्र के गौरी बाजार मार्ग पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मृतक साइकिल से अपने घर जा रहा था और उसे एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दिया जहां उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जितेन्द्र प्रसाद (35) पुत्र गेनू प्रसाद सुबह लगभग 9 बजे घर लौट रहा था कि बलुआ गांव के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। जितेंद्र के मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पीड़ित परिजन थाने में तहरीर देकर वाहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।