अवधनामा संवाददाता
सीओ,कोतवाल ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ गोरखपुर रेल प्रखंड पर ग्राम मीसा गौहन्ना के निकट रेलवे ट्रेक पर बैठकर कान में लीड लगाकर गाना सुन रहा युवक की ट्रेन की चपेट में आकर हुई दर्दनाक मौत।जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीसा गौहन्ना गांव में एक शादी समारोह में आया युवक मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े तीन बजे लखनऊ-अयोध्या रेल प्रखंड पर ग्राम मीसा गांव के निकट रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल फ़ोन से कान में लीड लगाकर गाना सुनरहा था।तभी रेलवे ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी निकली और उसके चालक ने कई बार ट्रैक से हटने के लिए हॉर्न दिया लेकिन कान में लगी लीड के कारण सुनाई न देने से युवक को माल गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना लोगों ने रुदौली कोतवाली पुलिस को दी।सूचना मिलते ही कोतवाल रूदौली देवेंद्र सिंह,एसआई चंद्र शेखर यादव,हेड कांस्टेबल राजेश यादव, संतोष गुप्ता,संदीप पहुँचे वही घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई।मालगाड़ी के चालक ने बताया कि युवक कान में मोबाइल फोन की लीड लगाकर ट्रेक पर बैठकर गाना आदि सुन रहा था जिसे रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए कई बार हॉर्न दिया लेकिन उसके न हटने पर युवक ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।इस सम्बंध में सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार साहू पुत्र जय बॉक्स साहू 18 वर्ष निवासी ग्राम देवराकोट थाना रौनाही से रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीसा गौहन्ना गांव में रिश्तेदार के यहां शादी में आया था जो मीसा गौहन्ना के निकट रेलवे ट्रैक पर मोबाइल फोन की लीड कान में लगाकर उसका इस्तेमाल कर रहा था।तभी रेलवे ट्रेक से गुजर रही माल गाड़ी के चालक ने कई बार उसे रेलवे ट्रैक से हटने के लिए हॉर्न बजाया लेकिन कान में लीड लगी होने का सुनाई न देने के कारण ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।मृतक के परिजनों की मौजूदगी में उसके शव का पंचायत नामा भरकर शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।सीओ ने बताया कि परिजनों मि तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।