शादी में डीजे पर डांस करने के दौरान युवक गिरा, मौत

0
77

शादी की खुशियां बदली मातम में, तीन बहनों में इकलौता था अभिषेक

कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव में चचेरे भाई की बरात में डीजे पर डांस कर रहे युवक की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में स्वजन उन्हें एम्स गोरखपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मृत्यु की खबर मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दूल्हे के साथ दो, चार रिश्तेदारों की उपस्थिति में शादी की रस्में पूरी की गईं।

गांव के प्रेम तिवारी की तीन पुत्रियां व एक पुत्र अखिलेश मणि उर्फ पंचू थे। पट्टीदारी के चचेरे भाई चंचल मणि की शुक्रवार को शादी थी। शाम को पांच बजे धूमधाम से बरात निकली। परछावन में डीजे का भी इंतजाम था। दूल्हे के रिश्तेदार व स्वजन संग अभिषेक भी डांस करने लगा। इस बीच अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में सीएचसी हाटा व वहां से एम्स गोरखपुर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अभिषेक दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्र थे। 25 अप्रैल को बड़ी बहन की शादी भी तय है। युवक के मौत पर शादी की खुशियां मातम में बदल गई। इकलौते बेटे की मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। शनिवार दोपहर बाद हेतिमपुर घाट पर शव का अंतिम संस्कार हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here