सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में बाइक पर पीछे बैठे एक व्यक्ति की नोएडा एलिवेटेड रोड से उछलकर 30 फीट नीचे गिरने से मौत हो गई। उनकी बाइक को पीछे से एक होंडा सिटी ने टक्कर मारी थी। इस घटना में उसके दोस्त को गंभीर चोटें आईं। यह दर्दनाक घटना मंगलवार देर शाम हुई थी। इसमें घायल मिजोरम के युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के एलिवेटिड रोड पर मंगलवार देर शाम सड़क दुर्घटना में सर्विस रोड पर गिरे मिजोरम के युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को साैंप दिया।
बाइक पर मैप लगाने के दौरान हुआ हादसा
उधर, सड़क दुर्घटना में घायल दूसरे युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। स्वजन ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त युवक बाइक पर गूगल मैप लगा रहा था तभी पीछे से कार ने टक्कर मार दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद जांच में सामने आया कि सेक्टर 119 की आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी के प्रणव चक्रवर्ती ने अपनी कार से मंगलवार रात साढ़े आठ बजे एलिवेटिड रोड पर आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दी थी।
बाइक चला रहे मिजोरम के पाउलुंग मुआना और पीछे बैठे मिजोरम सैतुल के 23 वर्षीय पाओबेग थंगा चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पाओबेग थंगा एलिवेटेड रोड से नीचे सर्विस रोड पर जा गिरे और पाउलुंग रोड पर गिरकर घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।
पाओबेग थंगा को गंभीरावस्था में दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पाओबेग की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। उधर, दोनों सेक्टर 70 में किराए पर रहते थे। पाओबेग थंगा सैलून में काम करता था जबकि पाउलुंग निजी कंपनी में काम करता था।
सेक्टर-51 की सड़कों पर बेहतर रोशनी के लिए व्यवस्था शुरू
सर्दी के दौरान सेक्टर-51 की सड़कों पर बेहतर रोशनी की व्यवस्था हो। इसके लिए प्राधिकरण के विद्युत यांत्रिकी विभाग की ने स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू किया है। इसके तहत सेक्टर-51 बीडीएस मार्केट से F-78 तक स्ट्रीट लाइट लगवाई जा रही है। सेक्टर की 18 मीटर रोड पर प्राधिकरण स्ट्रीट लाइट डिविजन के सहयोग से डेकोरेटिव लाइट लगवाने का कार्य शुरू करवाया गया।
यही नहीं ई ब्लाक में नार्मल स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए आठ मीटर के खंभे व सी ब्लाक में चार मीटर खंभे नार्मल लाइटे के लिए लगाए जा रहे है, जिसका बेस तैयार करने का काम विद्युत यांत्रिकी विभाग महाप्रबंधक आरपी सिंह के निर्देश पर डिविजन की टीम ने शुरू किया है। सेक्टर 51 महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि सेक्टर में उजाला करने के लिए लाइट लगवाई जा रही है।
Also read