जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भौरा में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवकुमार प्रजापति (36 वर्ष), पुत्र भवानी दीन के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, शिवकुमार अपने खेत में तिल की बुवाई कर रहा था। अचानक बारिश शुरू होने पर वह महुआ के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया।
तभी आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।मृतक अपनी पत्नी सुनेना और दो छोटे बेटों (9 वर्ष और 5 वर्ष) को पीछे छोड़ गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की असमय मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।