50 लाख की अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

0
311

अवधनामा संवाददाता

पुलिस लाइन सभागार में एडिशनल एसपी मुख्यालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया मामले का खुलासा
 एक डीसीएम व 680 पेटी 6120 लिटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

सोनभद्र/ब्यूरो  पुलिस लाइन शूज सभागार में मंगलवार को एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार युवक का किया खुलासा।
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि
पुलिस द्वारा 01 नफर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, 01 अदद डीसीएम ट्रक से 680 पेटी में कुल 6120 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब ( शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये) बरामद। वही
डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मादक पदार्थ /अवैध शराब तस्करों की चेन ऑफ सप्लाई को नष्ट करने एवं जनपद सोनभद्र को इससे मुक्त करने हेतु चलाए जा रहे अभियान में जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अचूक प्रभावी आसूचना संजाल से निरंतर मारक व सटीक कार्यवाही करते हुए ,अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ0 चारु द्विवेदी के निर्देशन में एसओजी, सर्विलांस और हाथीनाला की संयुक्त टीम ने आज दिनांक 11.07.2023 को मुखबिर की सूचना पर हाथीनाला तिराहा के पास से 01 अदद डीसीएम ट्रक संख्या HR-45-B-9818 में लोड 680 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब “इम्पीरियल ब्लू(सेल इन पंजाब) जिसकी कुल मात्रा 6120 लीटर है” की बरामदगी कर 01 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया । इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथीनाला पर मु0अ0सं0-20/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।वही पूछताछ का विवरण
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि डीसीएम गाड़ी व माल का मालिक प्रदीप पुत्र अज्ञात निवासी करनाल, हरियाणा है तथा उसके आदेश से ही मैं इस अवैध अंग्रेजी शराब की खेप को ऊँचे दाम में बेचने हेतु हाथीनाला के रास्ते झारखण्ड ले जा रहा था
पुलिस ने किया गिरफ्तार अभियुक्त
1.जगदीश पुत्र नीलमा देवी, निवासी वीरगढ़, थाना ठीपोम, जनपद शिमला (हिमाचल प्रदेश) उम्र लगभग 34 वर्ष । हुए
बरामदगी में
680 पेटियों मे कुल 6120 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये) बरामद
,एक अदद डीसीएम वाहन हुई बरामद। टीम में
पुलिस
01. निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल/एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सोनभद्र ।
02. थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
03. हे0का जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 सतीश सिंह पटेल, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 अजीत यादव एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र ।
04. हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित कुमार सिंह, सर्विलान्स टीम, जनपद सोनभद्र ।
05. हे0का0 तेरसू यादव, का0 जालन्धर कुमार राय, का0 चालक शहनवाज खां, थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here