Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeMarqueeनिर्माणाधीन जेल से 40 फिट ऊंचाई से गिरा मजदूर

निर्माणाधीन जेल से 40 फिट ऊंचाई से गिरा मजदूर

मजदूर की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल काॅलेज झांसी किया रेफर
महोबा । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिकहरा गांव के नजदीक बनाई जा रही नई जेल में काम करते समय एक श्रमिक ऊपर से नीचे आकर गिर पड़ा, गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार कें बाद डाॅक्टरों ने नाजुक हालत देख उसे मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।
ईद गाह कें आगे नई जेल का निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन जेल की इमारत में काम कर रहे जनपद सीतापुर निवासी राम प्रवेश यादव 35 वाॅटर प्रूंिफंग का काम कर रहा था, तभी समान लेकर ऊपर जाते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे आकर गिरा। जिससे अफरा तफरी मंच गई, दूसरे मजदूर भी काम काज छोड़ कर मौके पर पहुंच गए और खून से लथपथ हालत में उसे जिला अस्पताल महोबा पहुंचाया।
डाॅक्टरों ने चेकअप करने के बाद उसकी हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया है। मजदूर के हाथ पैर टूटने के साथ शरीर पर भी गंभीर चोटें बताई जा रही है। डाॅक्टर अमित कुमार राजपूत ने उसकी हालत बेहद गंभीर बताई है। चार मंजिल इमारत में काम कर रहे मजदूर अब इस हादसे के बाद दहशत में है साथ ही मजदूर की हालत नाजुक देख अन्य मजदूरों ने मंगलवार को सारा दिन काम काज ठप रखा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular