पदक विजेता खिलाड़ी का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत

0
96

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। वर्ल्ड रेलवे क्रॉस कन्ट्री दौड में जनपद के ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी खिलाड़ी छवि यादव ने स्वर्ण व रजत पदक जीतकर देश, प्रदेश व जनपद को गौरवान्वित किया। पदक जीत कर लौटी खिलाड़ी छवि यादव का स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
विदित हो कि 13 से 16 जुलाई 2022 को जर्मनी के बर्लिन शहर में आयोजित वर्ल्ड रेलवे क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए व्यक्तिगत क्रॉस कन्ट्री दौड़ में 10 किलोमीटर में रजत पदक तथा टीम स्पर्धा क्रॉस कन्ट्री दौड़ 10 किलोमीटर में स्वर्ण पदक जीतकर खिताब हासिल किया। इस उपलक्ष में आज सहारनपुर के खेल प्रेमी ढोल नगाड़ों के साथ छवि यादव को रेलवे स्टेशन से लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्टेडियम पहुंचे, जहां पर उसका स्वागत सम्मान किया गया। कोच संदीप पुंडीर ने बताया यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और हम सभी छवि यादव के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।ं आने वाले कुछ समय बाद जब छवि यादव एशियन गेम्स के लिए तैयारी में लग जाएगी। उन्होंने आशा जतायी कि छवि यादव उसमें भी गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेंगी। सम्मान करने वालों में मुख्य रूप से क्रीडा अधिकारी अनिमेष सक्सेना, उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव, श्रीमती अरुणा, लाल धर्मेंद्र प्रताप, संदीप पुंडीर, जूली पुंडीर, गौरव, अमजद समेत एके गुप्ता, संदीप गुप्ता, रामशरण, बिट्टू, संजीव कुमार, रविकांत धीमान ने भी छवि यादव को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here