लूट की घटना में वांछित एक लुटेरा गिरफ्तार

0
179

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने लूट की घटना में वांछित 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पैरो की पायल बरामद की है। लूट की घटना को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को पहले ही पुलिस दबोचकर जेल भेज चुकी है।
गौरतलब रहे कि 23 जुलाई को शहजाद पुत्र सवदर निवासी ग्राम खेडा अफगान थाना नकुड़ सहारनपुर हाल पता रिजा गार्डन शखलापुरी रोड़ थाना कोतवाली देहात सहारनपुर के घर में घुसकर तीन अज्ञात बदमाशो ने 50 हजार रुपये नगद व सोने चादी के आभूषण लिये थे और विरोध करने पर शहजाद की टांग में गोली मारकर फरार हो गए थे। जिसके संबंध में घायल की पत्नी नर्गिस ने थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था।
एसएसपी के निर्देश पर थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चाहल के नेत्तृव में गठित पुलिस टीम ने लूट की घटना में वांछित अभियुक्त निसार उर्फ कालू पुत्र गफ्फार निवासी ग्राम लढौरा थाना रामपुर मनिहारन हाल पता रिजा गार्डन शंकलापुरी रोड थाना कोतवाली देहात को शंकलापुरी रोड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 पैरो की पायल बरामद हुई। पूर्व में मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त शोएब आदि 07 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त निसार शातिर किस्म का अपराधी है, जो गैंग बनाकर लूट जैसी घटनाओ को अन्जाम देता है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चाहल, उपनिरीक्षक दीपचन्द यादव, हैड कांस्टेबल कपिल राणा व कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here