चोरी के लैपटॉप, मोबाइल आदि समान समेत एक शातिर चोर गिरफ्तार

0
322

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। स्वाट, सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल फोन, 7 लैपटाप, एलईडी, प्रिन्टर, सीपीयू, सीसीटीवी कैमरा, जेवरात आदि मिलाकर करीब 25 लाख कीमती सामान बरामद किया है।
डिजिटल डाटा एनालिसिस व मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर स्वाट सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने एक शातिर चोर दिव्यांशु शुक्ला पुत्र मनोज शुक्ला निवासी मलौली थाना मसौली को रेलवे लाइन ओवर ब्रिज, देवा रोड से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल फोन, 07 लैपटाप, एलईडी, प्रिन्टर, सीपीयू, सीसीटीवी कैमरा, जेवरात आदि बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह सुनसान जगहों पर बने घरों में मौका पाकर चोरी की घटना करता है तथा चोरी के सामान को लखनऊ ले जाकर बेच देता है। अभियुक्त चोरी की घटना कारित करने में थाना कोतवाली नगर से नवम्बर माह में जेल जा चुका है। इसने 24 जनवरी की रात मेयो मेडिकल कालेज के सामने एक घर में चोरी करने की घटना स्वीकार की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here