अवधनामा संवाददाता
अहिरौली बाजार, कुशीनगर। अहिरौली बाजार में ए.वी.यस.कोचिंग सेंटर ने सोमवार को मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य शिव दयाल ने बताया खिचड़ी की महत्व पौराणिक मान्यतों के अनुसार, सभी लोग इस दिन खिचड़ी बनाते हैं और सूर्य देव को भोग लगाकर इसे खाते हैं।
खिचड़ी बनाना न सिर्फ एक रिवाज है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से जन्म कुंडली में ग्रहों की स्थिति अच्छे भी होते हैं।डायरेक्ट आशुतोष सिंह ने बताया की मकर संक्रांति को स्नान और दान का पर्व भी कहा जाता है। इस दिन तीर्थों एवं पवित्र नदियों में स्नान का बेहद महत्व है साथ ही तिल, गुड़, खिचड़ी, फल एवं राशि अनुसार दान करने पर पुण्य की प्राप्ति होती है। ऐसा भी माना जाता है कि इस दिन किए गए दान से सूर्य देवता प्रसन्न होते है।खिचड़ी त्यौहार हम हिन्दूओं का एक त्यौहार है जिससे सभी लोग एक साथ मिल जुलकर खिचड़ी बनाने एवं खाने का कार्य करते है जिससे समाज में एक समानता का सन्देश जाता है। इस अवसर पर राकेश चौधरी क्यू. सीसीसी से प्रदीप सिंह सरकारी कम्पटीशन से देवेंद्र कुमार एवं आर.के. शाही पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शिव दयाल एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
चोरी की एक मोबाइल फोन के साथ एक गिरफ्तार
अहिरौली बाजार, कुशीनगर। थाना अहिरौली बाजार पुलिस टीम ने सोमवार को चोरी के एक अदद मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त सूचना के मुताबिक थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 14/2024 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त वीरेन्द्र प्रसाद पुत्र मुखलाल निवासी मुण्डेरा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को थाना क्षेत्र के तिनहवा चौराहा के पास गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक अदद रेडमी एण्ड्राएड मोबाइल फोन की बरामदगी की। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गए। गिरफ्तार करने वाले टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा उपनिरीक्षक पुरूषोत्तम पाण्डेय कांस्टेबल रामसजीवन शामिल रहे।