एनटीपीसी रिहंद में भारत सरकार की एक अनोखी पहल निधि आपके निकट विषय पर आयोजित की गयी कार्यशाला

0
137

अवधनामा संवाददाता

 

सोनभद्र/बीजपुर । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, भारत सरकार द्वारा एक अनोखी पहल “निधि आपके निकट” के माध्यम से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा विभिन्न कार्यालयों में कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने हेतु संस्थान के कर्मचारी विभिन्न कार्यालयों में स्वयं जाकर उनकी भविष्य निधि संबन्धित समस्याओं का समाधान करने का प्रावधान बनाया है। इसी के अंतर्गत एनटीपीसी रिहंद में “निधि आपके निकट” का आयोजन किया गया, जिसमे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन वाराणसी से आए नोडल ऑफिसर ईपीएफ़ओ सोनभद्र, रत्नेश रजन्य एवं उनकी टीम, सेक्शन सुपरवाइजर, राकेश कुमार सिंह, सीनियर सेक्शन सुपरवाइजर अकाउंट, श्री कुमार गौरव, सीनियर सेक्शन सुपरवाइजर अकाउंट, अखिलेश गुप्ता द्वारा सभागार में उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना और पंजीकृत किया एवं शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया, और कुछ कर्मचारियों के समस्याओं का तत्कालीन रूप से समाधान दिया।

कार्यक्रम का मुख्य विषय ईपीएस-95 पेंशन, पीएफ निकासी, ईडीएलआई इत्यादि रहा। ईपीएफ सदस्यगणों को ईपीएस-95 पेंशन, अनुलग्नक-के, पीएफ निकासी से संबंधित जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है उसे ईपीएफ अधिकारीगणों ने सुना और कहा कि उनकी कोशिश रहेगी भविष्य में भी मौके पर ही उनका समाधान किया जा सके। यदि समस्या का हल तत्काल संभव नहीं है तो पीएफ ऑफिस द्वारा शिकायतों को दूर किया जाएगा | यह कार्यक्रम मुख्य रूप से अधिवर्षिता प्राप्त कर रहे एवं सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों एवं संविदकर्मियों के लिए आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जाकिर खान, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संतोष कुमार उपाध्याय अन्य कर्मचारीगण, विभिन्न यूनियन व एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण एवं सहयोगी संस्था के कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here