अविवि में राष्ट्रीय खेल दिवस पर रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित हुई

0
92

 

अवधनामा संवाददाता

टीम भावना से खिलाड़ियों की प्रतिभाएं निखरती हैः सलाहकार अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में क्रीड़ा विभाग, आवासीय परिसर व एक्टिविटी क्लब एवं महिला अध्ययन केन्द्र केे संयुक्त तत्वावधान में हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जंयती व राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर साप्ताहिक खेल के तहत रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विश्वविद्यालय सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह, अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो0 नीलम पाठक व कुलसचिव उमानाथ ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों प्रेरित करते हुए कहा कि टीम भावना के साथ खेल में प्रदर्शन करना चाहिए। इससे खिलाड़ी की प्रतिभाएं निखरकर सामने आती है। उन्होंने कहा कि निरन्तर खेल से खिलाड़ी के शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।
 विश्वविद्यालय में साप्ताहिक प्रथम दिवस के खेल में रस्साकसी प्रतियोगिता प्रशासनिक भवन के खेल मैदान में खेला गया। इसमें बी0ए0 तृतीय स्थान व आई0ई0टी0 द्वितीय स्थान तथा शारीरिक शिक्षा, खेल एवं विज्ञान संस्थान को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में निर्णायक देवेन्द्र कुमार वर्मा, कुमार मंगलम सिंह, अनुज पाल, विकास यादव, अंकित मिश्रा, शिवेन्द,्र माधव मिश्रा व निशी सिंह रहे। क्रीड़ा प्रभारी आवासीय परिसर के डाॅ0 मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताहिक खेल 04 सितम्बर, 2022 तक चलेगा। इस अवसर प्रो0 तुहिना वर्मा, डाॅ0 संग्राम सिंह, डाॅ0 डी0एन0 वर्मा, डाॅ0 राना रोहित सिंह, डाॅ0 महिमा चैरसिया, इंजीनियर अनुराग सिंह, इंजीनियर पीयुष राय, इंजीनियर के0के0 गुप्ता, इंजीनियर मनीषा यादव, डाॅ0 निधि श्रीवास्तव, डाॅ0 स्नेहा पटेल, डाॅ0 प्रतिभा त्रिपाठी, बल्लभी, सौरभ मिश्रा, आनन्द मौर्य, कौशल किशोर सिंह, महेन्द्र शुक्ला सहित कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here