जल संस्थान के लीकेज गड्ढे में क्रॉसिंग में फंसा ट्रक लगा जाम

0
346

अवधनामा संवाददाता

चित्रकूट एक्सप्रेस के गुजरने के बाद हुई घटना

भरुआ सुमेरपुर। बुधवार को सुबह 5 बजे जबलपुर लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस के गुजरने के बाद बांदा मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग पर बने गेट संख्या 31 के समीप जल संस्थान की पाइपलाइन के लीकेज के गड्ढे में बालू लदा ट्रक फंस जाने से क्रॉसिंग में भीषण जाम लग गया। गनीमत यह रही कि उस समय कोई ट्रेन नहीं गुजरी। बाद में ट्रक को दूसरे ट्रक की सहायता से खींचकर गड्ढे से बाहर किया गया।
कस्बे के बांदा मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग के गेट संख्या 31 के समीप एक पखवाड़े से जल संस्थान की पाइपलाइन में लीकेज होने से सड़क के बीचोंबीच भारी भरकम गड्ढा हो गया है। इस गड्ढे में आयेदिन भारी वाहन फंस रहे हैं। बुधवार को तड़के 5 बजे जबलपुर लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस गुजरने के बाद रेलवे फाटक खुलने पर बालू लदा एक ट्रक गड्ढे में फंसकर खराब हो गया। इससे क्रासिंग में लंबा जाम लग गया। बाद में एक ट्रक के माध्यम से खराब ट्रक को गड्ढे से निकालकर बाहर करके यातायात सामान्य कराया गया। रेलवे के रेल पथ निरीक्षक आरपी कुशवाहा ने बताया कि वह जल संस्थान को लीकेज ठीक करने के लिए पत्राचार कर चुके हैं लेकिन उन्होंने समस्या का समाधान नहीं किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here