छोटी गंडक नदी के सुअरहां घाट पर रात में खनन अधिकारी ने की कार्रवाई
मथौली बाजार, कुशीनगर। छोटी गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर अवैध बालू खनन की सूचना पर पहुंचे खनन अधिकारी ने रामकोला व कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सुअरहां घाट से अवैध बालू खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया। इसके अलावा तीन वाहनों का ऑनलाइन चालान कर दिया गया। वही पटहेरवा थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदी एक ट्रक को भी सीज किया गया। प्रशासन के इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दे की कप्तानगंज व हाटा तहसील क्षेत्र से होकर गुजरने वाली छोटी गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर अवैध बालू खनन का धंधा जोरों पर चल रहा था। गुरुवार की रात खनन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह रामकोला व कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बीच मलुकहीं सुअरहां व सेमरिया घाट पर अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर ट्राली पर लोड कर ले जाया जा रहा था जिसे खनन अधिकारी ने मौके से पकड़ लिया। इसके अलावा तीन अन्य वाहन खड़ी थी जिसे जांच पड़ताल किया। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली पर अवैध बालू लादा पाया गया जिसे सीज करते हुए रामकोला थाने को सुपुर्द कर दिया। वही तीन अन्य वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया। इसके बाद खनन अधिकारी पटहेरवा थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदी एक ट्रक को भी पकड़ कर सीज कर दिया। इस कार्यवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में खनन अधिकारी ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध बालू खनन नहीं होने दिया जाएगा। अगर इसमें कोई भी संलिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।