ईटों से भरे एक ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक की हुई भिड़न्त

0
522

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी। घने कोहरे के चलते प्रातः दस बजे शाहजहांपुर मार्ग पर अस्पताल गेट से कुछ दूरी पर ईटों से भरे एक ट्रैक्टर-ट्राली द्वारा साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक बाइक की भिड़न्त हो गई जिससे बाइक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल को तत्काल राहगीरों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने घायल की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि ट्रैक्टर मोहम्मदी के किसी भटटे से ईट लेकर जा रहा था रास्ते में एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया परन्तु ट्रैक्टर जब तक रूकता वो यूनुस खान 50 वर्ष जो रसूलपुर से मोहम्मदी आ रहे थे की बाइक का हैंडल ट्रैक्टर में फस गया जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहां मौजूद राहगीरों ने उन्हे तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया। वही साइड में फल विक्रेता का ठेला भी ट्रैक्टर-ट्राली से क्षतिग्रस्त हो गया। फल विक्रेता ने बताया उसका 30 हजार के लगभग नुकसान हुआ है और वह बाल बाल भी बचा गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here