अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। थाना रौनापार में पूर्व की घटना 03.10.2023, 04.10.2023 व 05.10.2023 को क्रमशः आवेदक रामसेवक यादव पुत्र लालचन्द यादव निवासी ग्राम सुखऊपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के खाते से 10,000 – 10,000- रूपये करके साईबर फ्राड कर कुल 30,000ध्- रूपया काट लिया गया था जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा दिनांक 05.10.2023 को थाना स्थानीय के साईबर डेस्क पर प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर पंकज यादव द्वारा साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर फोन कर कम्पलेन्ट नं0- 33110230143189 दर्ज कराकर पीड़िता का पैसा होल्ड कराया गया व विधिक कार्यवाही करतेध् कराते हुए थाना स्थानीय के साईबर टीम द्वारा आवेदक का पैसा वापस कराया गया।
बताया जाता है कि आवेदक श्री रामसेवक यादव पुत्र लालचन्द यादव निवासी ग्राम सुखऊपट्टी थाना रौनापार के प्रार्थना पत्र की जाँच के क्रम में थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य के निर्देशन में साईबर टीम थाना रौनापार आजमगढ़ द्वारा स्टेट बैंक बेलकुण्डा व साइबर सेल की मदद से आवेदक श्री रामसेवक यादव उपरोक्त के खाते में कुल 30,000ध्- रूपया वापस कराया गया है। आवेदक अपना साईबर फ्रॉड के माध्यम से कटा हुआ रूपया वापस पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।