अवधनामा संवाददाता
ओलमाओं की मौजूदगी मे हुए मुक़ाबले मे ज्यूरी ने तीनो मस्जिदों से तीन तीन बच्चों का किया सेलेक्शन
प्रयागराज : मस्जिद मौला अली दरियाबाद ,इबादतखाना जेके आशियाना करैली व बख्शी बाज़ार की मस्जिद क़ाज़ी साहब मे पाँच से पन्द्रह साल के बच्चों को बेदार कर मज़हबी अहकामात मे रुची लेने और झिझक को दूर करने के साथ मोअज़्ज़िन बनाने मे बच्चों के हुनर को परखने के मक़्सद से नमाज़ ए ज़ोहर बाद अज़ान का मुक़ाबला रखा गया।तीनो जगहों पर लगभग 48 बच्चों ने अज़ान मुक़ाबले मे हिस्सा लिया।मौलाना जव्वादुल हैदर रिज़वी मौलाना ज़ीशान हैदर व मौलाना सरफराज़ हुसैन साहब ने मस्जिद क़ाज़ी साहब ,मौलाना अम्मार ज़ैदी मस्जिद इमाम अली दरियाबाद ,मौलाना मोहम्मद ताहिर इबादतखाना करैली के ज़ेरे सदारत एक एक बच्चों से अज़ान दिलवाई गई।हर मस्जिद से तीन तीन बच्चों को मुक़ाबले मे चुना गया अब माहे रमज़ान की उन्तिस रविवार को बाद नमाज़ ज़ोहर सेलेक्ट हुए नौ बच्चों के बीच फाईनल मुक़ाबला मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार मे होगा।नौ बच्चों मे प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को मदरसा अन्वारुल उलूम ,मस्जिद क़ाज़ी साहब के मुतावल्ली शाहरुक़ क़ाज़ी व मोमनीन मस्जिद की जानिब से मेडल , प्रशस्तिपत्र ,और खाने पीने के सामान के साथ ओलमाओं से दस्ते शफ़क़त व दूआओं से नवाज़ा जायगा।मुक़ाबले मे बड़ी संख्या मे रोज़ादार ,नमाज़ी व प्रतिभागियों के परिजन बच्चों की हौसला अफ्ज़ाई को मौजूद रहे।