युवा महोत्सव प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल 5 प्रतियोगितायें की गयीं आयोजित

0
653

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी– युवराज दत्त महाविद्यालय में चल रही अन्तर्महाविद्यालयीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल 5 प्रतियोगितायें आयोजित की गयीं। ये प्रतियोगितायें लखनऊ विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक इकाई तथा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्णम् अभ्युत्थानम् थीम के अंतर्गत आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम की श्रृंखला के दूसरे दिन वाद-विवाद, रचनात्मक लेखन, एकल अभिनय, एकल गायन तथा स्केचिंग की प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई। महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में अपना अमूल्य योगदान दिया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से छात्र / छात्राओं ने सक्रिय प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं में चुने गए छात्र / छात्रायें विश्वविद्यालय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दैरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हेमन्त पाल ने महाविद्यालय में चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि माननीय कुलपति प्रो० आलोक राय के नेतृत्व में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। स्वर्णम अभ्युत्थानम जैसे कार्यक्रमों की परिकल्पना इसी कड़ी का एक हिस्सा है। युवराज दत्त महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ कदम मिलाकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है एवं भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में प्रतिभाग करनेके लिए दृढसंकल्पित है। इसीक्रम में प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम के सफल निष्पादन के लिए महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० डी०एन० मालपानी, डॉ० जे०एन० सिंह, डॉ० नीलम त्रिवेदी, डॉ० डी०के० सिंह, डॉ० ज्योति पंत, डॉ० नूतन सिंह, डॉ० सुभाष चन्द्रा, डॉ० इष्टविभु, डॉ० विशाल द्विवेदी, डॉ० मनोज मिश्रा सहित समस्त सम्बन्धित कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here