हमीरपुर ।आज दिनांक 14.12.2024 को दिवानी न्यायालय परिसर हमीरपुर में जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर के कुशल निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपर के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, हमीरपुर श्री अरूण कुमार मल्ल, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार जयन्त, लोक अदालत के नोडल अधिकारी/विशेष न्यायाधीश (द0प्र0श्रे0), अनिल कुमार खरवार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट) सुशील कुमार खरवार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट, हमीरपुर कीर्ति माला सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गीतांजलि गर्ग, अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश (आ0व0अधि0), स्वाती, अपर जिला जज/एफ0टी0सी0-प्रथम, मनोज कुमार शासन, सिविल जज (सी0डि0) अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निहारिका जायसवाल, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वन्दना अग्रवाल, सिविल जज(जू0डि0)/एफ0टी0सी0, राठ शशांक गुप्ता, द्वित्तीय सिविल जज(जू0डि0), हमीरपुर अंकित पाल, ग्राम न्यायालय, सरीला, हमीरपुर, प्रखर तिवारी, सिविल जज (जू0डि0) मौदहा, हमीरपुर, ब्रजेश कुमार पटेल, सिविल जज (जू0डि0)/ एफ0टी0सी0 महिलाओं के विरूद्ध अपराध सुश्री शैली शरण उपस्थित रहे। वादो का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर कराया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश से कुल-04, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से कुल-49, विशेष न्यायाधीश (द0प्र0क्षे0) से कुल-02, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट से कुल-01, विशेष न्यायाधीश (आ0व0अधि0) से कुल-197, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से कुल-1228 अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से कुल-93, सिविल जज जू0डि0 से कुल-446, श्री तरुण कुमार सिविल जज जू0डि0 राठ कुल-153, श्री शशांक गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राठ द्वारा कुल-429, इस प्रकार समस्त न्यायालयो से कुल-5475 वाद निस्तारित किये गये एवं राजस्व विभाग द्वारा कुल-7,742 वादों का निस्तारण व डिप्टी एल0डी0एम0 सुनील, इंडियन बैंक, हमीरपुर के अनुसार जनपद में स्थापित समस्त बैंकों के कुल 14350 मामलों में से कुल-312, वादों का निस्तारण हुआ। इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल-10724 वादों का निस्तारण हुआ इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंको व राजस्व द्वारा सुलह समझौते के आधार पर मु0- 41608922/-रू0 की धनराशि प्राप्त हुई। इसी प्रकार न्यायालय द्वारा निस्तारित वादों में भी लगभग मु0- 31465229 /-रू0 की धनराशि समझौते के रूप में प्राप्त हुयी। तथा न्यायालय व राजस्व, बैंक द्वारा कुल मु0- 73074151/- रू0 की धनराशि समझौते के रूप में प्राप्त हुई।