पहले दिन रामगंज, दुर्गापुर, टीकरमाफी और अमेठी बाजार में दौड़ा छापामार दल
टीकरमाफी में 135किलो रंगीन कचरी नष्ट की गई
होली के पर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने और मिठाई और नमकीन के साथ किराना और खोवा व्यवसायियों के गोरखधंधे पर अंकुश को खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने छापामार दल गठित किए हैं। छापामार दल ने गुरुवार को अमेठी तहसील की रामगंज, दुर्गापुर ,टीकरमाफी और अमेठी में छापामारी अभियान चलाया। छापामारी में विभिन्न मिठाई, नमकीन और कचरी के आठ नमूने लिए गए हैं। टीकरमाफी में टीम ने 135किलो रंगीन कचरी को नष्ट करा दिया। मिठाई, नमकीन और किराना की दुकानों की चेकिंग के दौरान टीम ने अपनी जेब भी गर्म की और दुकानदारों को मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने पर कड़ी कार्रवाई का अल्टीमेटम भी दिया।
रामगंज में छापेमारी के दौरान एक दुकान पर एक्सपायर्ड सांस और पास्ता मसाला मिला है। दुर्गापुर में किराना की दुकानों की चेकिंग की गई। एक दुकानदार के यहां से नमकीन और सुपारी के नमूने लिए गए हैं। टीकरमाफी में पूर्व में ए डी एम की ओर से किए गए दस हजार रुपए के जुर्माने का एक दुकानदार पर कोई असर नहीं है। दुकानदार पहले की तरह ही मिलावटी और मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थ बेच रहा है।टीम ने इस दुकान पर मिली 135किग्रा रंगीन कचरी को नष्ट कर दिया है।
छापामार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी किसुन चौहान, रमाशंकर पटेल और जावेद अख्तर शामिल रहे।
सहायक आयुक्त -खाद्य ने बताया कि छापेमारी का अभियान लगातार चलता रहेगा।आठ नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।
Also read