पीताम्बरा कालोनी में मां भगवती की सजाई गयी अलौकिक झांकी

0
64

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। शारदीय नवरात्रि में जहां एक ओर पूरे जनपद में झांकियों की धूम मची है तो वहीं दूसरी ओर प्रत्येक झांकियों में प्रतिदिन नये-नये आयोजन किये जा रहे हैं। इसी क्रम में पीताम्बरा कालोनी चांदमारी में धर्म की बयार वह रही है। जिससे पूरा चांदमारी क्षेत्र धर्ममय हो गया है। यहां सुबह व शाम मां भगवती की भव्य आरती में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर धर्मलाभ उठा रहे हैं। बताते चलें कि आधुनिकता की ओर ज्यों-ज्यों लोगों का रूझान बढ़ रहा तो वहीं धर्म की ओर भी लोग खिंचे चले आ रहे हैं। पीताम्बरा कालोनी में सजायी गयी मां भगवती की झांकी में वीरेन्द्र पुरोहित व उनकी पूरी टीम द्वारा इस आयोजन को बड़े ही भव्य रूप दिया जा रहा है। बीते रोज यहां वृन्दावन धाम से आयी मण्डली द्वारा कान्हा व देवी भक्ति के कार्यक्रम आयोजित किये गये। तो वहीं अगले दिवस डांडिया कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। जहां युवाओं को अपनी-अपनी प्रतिभायें दिखाने का मौका मिल रहा है। लोग अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। यह आयोजन प्रकाश नारायण पुरोहित पूर्व प्रतिनिधि शिक्षा विधायक व सेवानिवृत्त शिक्षक पी.एन.इण्टर कॉलेज के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इसमें सहभागिता करने के लिए चन्द्रभूषण सिंह बुन्देला गुडडू राजा, शशि राजा बुन्देला, पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौबे, वीरेन्द्र पुरोहित, वरिष्ठ पत्रकार राकेश शुक्ला, सुनील पुरोहित, धर्मेंद्र पुरोहित, नन्हे तिवारी, दीपू पण्डा, दाऊ सर एवं सभी धर्माबलम्बियों का सहयोग रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here