खड़ी बस में अचानक लगी आग, सो रहे खलासी की जलने से मौत

0
147

अवधनामा संवाददाता

तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गाज़ीपुर बैरियर टोला का मामला

कुशीनगर। जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गाज़ीपुर (बैरियर टोला) में बृहस्पतिवार की रात निजी बस में आग लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना बृहस्पतिवार की रात हुई।

गाजीपुर बैरियर टोला निवासी लियाकत खां बस के मालिक हैं। उनकी बस तमकुहीराज से गोरखपुर तक चलती है। बस में बिहार प्रांत के कटिहार जिला खेड़िया का साहिल खां (25) सहायक का काम करता था। बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे बस गोरखपुर से लौटकर तमकुहीराज पहुंची। बस मालिक के दरवाजे पर बस खड़ी करके साहिल खाना खाने के बाद उसी में सो गया। वह रोज बस का दरवाजा और खिड़की बंद करके सोता था। रात में करीब तीन बजे के बाद बस में अचानक आग लग गई। आग के तेजी से फैलने और शीशों के चटकने पर लोगों को जानकारी हुई। आसपास के लोगों ने पंपिंग सेट चलाकर आग बुझाई। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बस में सो रहे साहिल की जलने से मौत हो गई थी। लोगों ने बताया कि आग लगने की सूचना देने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड के नंबरों पर कई बार संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो चुकी।

शीशे के चटकने की आवाज सुनकर बाहर आए लोग

बताया जाता है कि बस मालिक के भाई फिरोज बस दरवाजे के समीप खड़ी कर चाबी खलासी को दे दी और घर में चले गए। खलासी साहिल भी बस का फाटक बंद कर सो गया। भोर में शीशे के चटकने की तेज आवाज सुनकर बस स्वामी के परिजन व ग्रामीण बाहर निकले तो बस आग का गोला बन चुकी थी। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाई। बस के अंदर सो रहे खलासी का पूरी तरह से जला हुआ शव मिला। मृतक साहिल पडोसी राज्य बिहार के जिला कटिहार थाना कोढ़ा खेड़िया का रहने वाला था। बस के शीशे के चटकने की तेज आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकल तो देखा कि बस धू-धू कर जल रही थी।

पांच दिन पूर्व ही काम पर आया था साहिल

बस स्वामी लियाकत खान ने गोरखपुर में रह रहे अपने परिचित मेराज जो साहिल के बहनोई हैं, के कहने पर बस पर काम दिया था। सवाल यह उठ रहा है कि क्या खलासी इतनी गहरी नींद में था कि आग लगने के बाद भी उसको आग की तपन का एहसास नहीं हुआ और वह अपनी जान बचाने के लिए फाटक खोलकर बाहर नही निकल सका ? यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है जो सभी के दिमाग में कौध रहा है।

क्या कहती है पुलिस

थाना प्रभारी तमकुहीराज नीरज राय ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उस आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। बस स्वामी के अनुसार उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है, जो इस प्रकार की घटना को अंजाम दे। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here