परीक्षा प्रणाम के बाद से परेशान घूम रहा था छात्र
महोबा । थाना अजनर के ग्राम थुरट में हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाने से आहत छात्र ने घर पर टीन शेड में लगे पाइप में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक के घर में रोना पीटना मंचा हुआ है।
थाना अजनर क्षेत्र के ग्राम थुरट निवासी अमित सिंह 15 पुत्र महूप सिंह ने इस साल यूपी बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा दी थी, अमित सिंह को परीक्षा में अच्छे नुम्बर से पास होने की उम्मीद थी, लेकिन दो दिन पहले आए बोर्ड परीक्षा के नतीजे देखने के बाद अमित फेल निकला इससे वह खासा परेशान हो गया। दो दिन से अनमना सा घूम रहा था, परिजनों के काफी समझाने के बाद भी उसपर कोई असर नही पड़ा। हालत यह है कि दो दिन से परेशान छात्र ने शनिवार की रात को घर पर टीन शेड के पाइप में झूल गया।
सुबह परिजनों ने उसे फांसी के फंदे पर झूलता देखा तो चीख पुकार मंच गई। हालाकि परिजन उसे जिंदा समज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलाताल ले गए, जहां पर डाॅक्टरों ने उसका चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के मित्रों ने बताया कि वह हाई स्कूल की परीक्षा के बाद वह काफी परेशान था।