तेज रफ्तार कार कथा सुन रहे लोगों पर चढी, एक की मौत, 18 घायल

0
1029

अवधनामा संवाददाता
 

शराब के नशे में ड्राइवर ने चलाई कार, आठ माह के एक मासूम बच्चे की मौत, लगभग डेढ़ दर्जन घायल, जिला अस्पताल रेफर

सिधौली (सीतापुर)। भागवत पंडाल में कथा सुन रहे लोगों पर शराब के नशे में तेज रफ्तार कार चढ़ा दी। जिसमंे डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। वहीं आठ माह के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी। शनिवार को थाना संधना अंतर्गत मढिया गांव में भागवत कथा का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार आयी कथा सुन रहे भक्तों रौंदती चली गयी। पंडाल में भगदड़ और चीख पुकार मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अनियंत्रित कार लभगग दो दर्जन लोगों कुचल चुकी थी। जिसमें मासूम बच्चे व महिलायें शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव के ही अरविंद व उसके साथियों के साथ कार में बैठ कर शराब पी रहे थे। इसी दौरान ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति रजनेश ने कार चला दी। तब कार कथा सुन रहे लोगांे पर चढती चली गयी। कार गांव के अरविंद की बताई जा रही है। बताते हैं कि कार कई लोगों ने मिलकर रोककर दबे हुए घायलों को कार के नीचे से निकाला और गाड़ी चला रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया। वहीं अन्य लोग गाड़ी से निकल कर फरार हो गये बताए जा रहे हैं। आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिधौली तथा बिसवां मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया। सिधौली अस्पताल से एक 10 वर्षीय बालक शिवम को लखनऊ ट्रामा रेफर कर दिया गया। वहीं निजी अस्पताल से भी एक 8 माह के मासूम अर्पित को अन्य बड़े अस्पताल रेफर किया गया। बताते हैं कि परिजन 8 माह के अर्पित को अटरिया स्थित हिंद इंस्टीट्यूट अस्पताल लेकर गये। जहां पर उसकी मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों शांति पुत्री दयाराम 18, नितदेवी 24 पत्नी कमलेश, शिवम 10 पुत्र कमलेश, ज्योति पुत्री मिश्री लाल, नेहा 3 पुत्री गुलाब, रामप्यारी 55 पत्नी श्याम लाल, राजकुमारी 35 पत्नी गुलाब, मनीष 2 पुत्र गुलाब जिन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया। उधर रोशनी 25 पुत्री सुनील, रामगुनी 27 पत्नी तराधुज, कमला 50 पत्नी विपति, गीता 25 पत्नी नंदकिशोर, पूनम 23 पत्नी अरविंद, रामकली 49 पत्नी स्व कल्लू को परिजनों द्वारा कस्बा स्थित जयश्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई लोगों को रविवार को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। पूरे मामले में थाना संदना में लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपी व अन्य लोगों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी। घटना की जानकारी के बाद आलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। उसके बाद पुलिस अधीक्षक कस्बा स्थित दोनों अस्पतालों में घायलों से भी मुलाकात करने पहुंचे। यहां पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जब कार मोटरसाइकिल से टकराती हुई पंडाल में एक लकड़ी के तखत के ऊपर साउंड सिस्टम से टकराते हुए फ्लाइंग कार बन रही थी और कार कुछ देर हवा में उड़ती रही और उसके बाद पांडाल में कथा सुन रहे महिलाओं और बच्चों के ऊपर गिरती हुई चली गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक यह भीषण हादसा हो चुका था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here