290 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर पकड़ा

0
311

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस ने चरस की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 290 ग्राम अवैध चरस बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देशन में नशा तस्करों की धरपकड़ को चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मण्डी प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 01 अभियुक्त राशिद उर्फ चीता पुत्र अकबर निवासी पीर वाली गली न.- 04 थाना मण्डी जनपद सहारनपुर को पीर वाली गली 04 थाना मण्डी जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त राशिद उर्फ चीता ने बताया कि वह यह चरस हरियाणा से बेचने के लिए लेकर आता है तथा यहाँ पर अधिक रूपयो में बेचकर मुनाफा कमा लेता है। आज भी चरस सप्लाई करने पहुंचा था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here