अररिया के बथनाहा में 10 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

0
103

बथनाहा एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर आज अररिया के नरपतगंज रेलवे ओवरब्रिज के पास 10 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर को एसएसबी नरपतगंज थाना ले गई, जहां उससे पूछताछ किया गया बताया जा रहा है कि तस्कर नेपाल से गांजा तस्करी कर सीमा के रास्ते नरपतगंज से बाहर जाने की फिराक में था.

बथनाहा एसएसबी जवानों के स्पेशल टीम ने नरपतगंज थाना क्षेत्र के नरपतगंज बाजार रेलवे ओवर ब्रिज के समीप 10 किलो गांजा के साथ पैदल जा रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. जहां थाना लाकर गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर में स्पेशल टीम के जवानों को कई अहम जानकारी दी गयी और वही, प्राथमिकी दर्ज करते हुए नरपतगंज पुलिस को सुपुर्द किया गया.

गिरफ्तार तस्कर में मानसी खगड़िया निवासी रोशन कुमार बताया जा रहा है.इस मामले के संदर्भ में थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि एसएसबी जवानों के द्वारा 10 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को पकड़ सुपुर्द किया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे अररिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here