अमरोहा। अवधनामा हजरत शाह विलाय विश्व प्रसिद्घ दरगाह हजरत सैयद हुसैन शरफउऊदीन नकवी शाह विलायत साहब रह. का चार दिवसीय उर्स के तीसरे दिन मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर मसीह नजम, नौगांवा सादात से विधायक चौधरी समरपाल व कांग्रसी नेता डॉ. मेराज हुसैन सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने दरगाह पर हाजिरी लगाकर चादरपोशी की और मन्नतें मांगी। इस दौरान दरगाह पर आने वाले मेहमानों की दरस्ताबंदी दरगाह कमेटी पदाधिकारियों द्वारा की गई। चादरपोशी कर मुल्क व कौम की तरक्की की दुआ मांगी। दरगाह परिसर में आयोजित महफिल में कव्वालों ने हजरत शाह विलायत साहब की शान में कलाम पेश करते कहा….”सैकड़ों हो गए कहते कहते वली या अली या अली या अली या अली। ”कभी दीवार हिलती है कभी दर कांप जाता है, अली का नाम सुनके अब भी खैबर कांप जाता है। ”अली इमामे मन अस्तो मनम गुलामे अली, हजार जाने गिरामी फिदा बनामे अली। ”अली जी वीर हो बलवान हो धरती पिता तुम हो, नही तुम सा कोई सारे जगत में सूरमा तुम हो, अजब सी तुमरी लीला है नहीं मालूम क्या तुम हो, कही धर्मात्मा तुम हो कही परमात्मा तुम हो” आदि कलाम पेश कर खूब वाह-वाही लूटी। सुबह से ही दरगाह पर हर धर्म के लोगो ने हाजिरी लगाई। बड़ी संख्या में जायरीनों ने दरगाह पर चादरपोशी कर मंन्नते मांगी। मुतावल्ली हसन शुजा नकवी ने बताया कि दरगाह हजरत शाह विलायत साहब पर चार दिवसीय उर्स चल रहा है। यह वह मजार है जहां पर आज तक किसी भी बिच्छू ने डंक नहीं मारा है। देश-विदेश से लोग इस चमत्कार को देखने के लिए आते हैं। हर धर्म का अनुयायी यहां आकर मन्नत मांगता है और उसकी दुआ कबूल होती है। बीमार को शिफा मिलता है। इन्ही की दुआओं से देवीय आपदाओं से नगर महफूज रहता है। उर्स के तीसरे दिन दरगाह पर नगर के तमाम पत्रकारों ने दरगाह पहुंचकर चादरपोशी कर मन्नत मांगे। इस दौरान मुतावल्ली हसन शुजा ने पत्रकारों के दस्तारबंदी कर सम्मानित किया। कल यानी आज बुधवार को मग़रिब की नमाज़ बाद कुल शरीफ रस्म अदा की जाएगी। इस दौरान दरगाह परिसर में भारी भीड़ जुटी रही।
हजरत शाह विलायत साहब के मजार पर की गयी चादर पोशी
Also read