अवधनामा संवाददाता
शक्तिनगर मार्ग पर तेलगुड़वा के पास जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़ा शौचालय।
घाटी में बने टोल प्लाजा के नहीं हटाने पर दी चेतावनी
अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो)। लगने वाले जाम से निपटने के लिए टोल टैक्स बैरियर पर क्रेन की व्यवस्था होनी चाहिए। आपात स्थिति से निपटने के लिए क्रेन खड़ी होनी चाहिए, लेकिन उसका कहीं
अता-पता नहीं चलता है। वहीं हादसों की स्थिति में भी टोल वसूल रही कंपनी का कोई खास भूमिका नहीं रहती। जबकि पीपीपी मॉडल से बनीं सड़क पर टोल वसूलने के साथ ही यात्रियों को भरपूर सुविधा भी देने का प्रावधान है, जो वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर नहीं मिल रहा है। यात्रियों को टूटी सड़क के साथ ही तमाम अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ है।
वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर अहरौरा घाटी में बने टोल प्लाजा को अवैध बताकर उसे हटाने की मांग कर रहे पूर्वाचल नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरीश पांडेय ने सोमवार को उपसा के आधिकारिक ईमेल तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ईमेल करके टोल को हटाने की मांग की है। गिरीश पांडेय की तरफ से भेजे गए पत्र में बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सदन में जानकारी दी थी एक टोल प्लाजा से दूसरे टोल प्लाजा की दूरी 60 किलोमीटर से कम नहीं होनी चाहिए। ऐसे में मात्र 115 किलोमीटर लंबे वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर चार जगहों पर टोल प्लाजा बनाकर पैसा वसूला जा रहा है। चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार टोल को नहीं हटाती है तो आआंदोलन किया जाएगा।