स्योहारा। शहीदी दिवस के अवसर पर भाजपाइयों ने क्षत्रीय धर्मशाल में गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें वक्ताओं ने वीरों के जीवन पर प्रकाश डाला।
भाजपा नेताओं ने शहीद वीर बाल दिवस पर एक गोष्ठी का क्षत्रीय धर्मशाला स्टेशन रोड पर आयोजन किया गया, जिसमें बाबा फतेह सिंह, बाबा जोरावर सिंह की शहादत पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रभात फेरी निकाली गई। मुख्य अतिथि महेंद्र धनौरिया पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि दोनों महापुरुषों ने अपने जीवन को सच्चाई पर चल कर समाज को आईना दिखाने का कार्य किया। इस मौके पर डा.एचएस कालरा, आशुतोष शर्मा, जसपाल सिंह कालरा, डा.दिनेश सिंह, मोहम्मद अकरम, शरणजीत जोशी, जब्बार अंसारी, अरविंद्र बाल्मीकि, अविनाश जोशी, विपिन शर्मा, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद बाल्मीकि आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज भटनागर व संचालन अमित शर्मा ने किया।
Also read