कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज 28 दिन बाद लगवाने पर दिखेगा बेहतर रिजल्ट सीरम इंस्टीट्यूट का बयान

0
92

नई दिल्ली। (New Delhi) भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ आज से दुनिया (world ) का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign ) शुरू हो रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India ) की कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech ) द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन (Covaxine ) का टीका (Vaccination ) आज से 3 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स (3 lakh health care workers) को लगाया जाएगा, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  खुद करेंगे। टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign)  के पहले चरण (First stage ) से पहले दोनों वैक्सीन ( vaccine) पर काफी सवाल खड़े किए जा चुके हैं। ऐसे में सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute ) की तरफ से ये कहा गया है कि अगर कोविशील्ड ( Covishield) की दोनों खुराक के बीच अंतर अगर 28 दिनों से ज्यादा रहता है तो इसका असर काफी बढ़ जाएगा। आपको बता दें कि दोनों वैक्सीन (vaccine) के दो डोज (Two doses) दिए जाएंगे और एक डोज (One Dose) के बाद  4 हफ्ते (4 weeks ) का अंतर (Difference)  रखा जाएगा।

रिजल्ट (Result) होगा  बेहतर दूसरे डोज के लिए जितना रूका जाएगा,

एक न्यूज चैनल से बातचीत में सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) के कार्यकारी ( executive)  अध्यक्ष सुरेश जाधव (Chairman Suresh Jadhav ) ने कहा है कि ट्रायल (Trial) के दौरान हमने ये देखा था कि अगर दो खुराक (Two doses ) के बीच हमने अंतर (Difference) को बढ़ाया तो इसका रिजल्ट (Result ) और बेहतर देखने को मिला। सुरेश जाधव (Suresh Jadhav )  ने बताया कि भले ही ये अंतर चार हफ्ते (Four weeks)  का हो, लेकिन बेहतर सुरक्षा (सुरक्षा) प्रदान करेगा। साथ ही अगर ये अंतर 4 हफ्ते (4 weeks)  से बढ़ाकर 6 या फिर 8 हफ्ते (6 or 8 weeks ) कर दिया जाएगा तो इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा।

सुरेश जाधव (Suresh Jadhav )  ने कहा कि कोविशील्ड (Covishield) के फेज (Phase ) 3 के क्लीनिकल ट्रायल (Clinical trial) के दौरान हमने 28 दिनों के अंतराल में वैक्सीन (vaccine) का दूसरा डोज देना शुरू किया था, जिसका बेहतर असर देखने को मिला। उन्होंने बताया कि अगर 28 दिनों से कम में वैक्सीन (vaccine) की दूसरी डोज ले ली जाएगी तो इसका असर थोड़ा कम देखने को मिलेगा। उस स्थिति में इसका असर 70 फीसदी (Percent) रहेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here