तीन सदस्यीय जांच समिति से वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेन्द्र कुमार शर्मा को हटाने की मांग
वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय में एरियर की लगभग एक करोड़ रुपए की धनराशि के गबन के मामले की जांच कमेटी को लेकर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने सवाल उठाए हैं। एरियर की धनराशि शिक्षकों के खाते में भेजने के बजाय कनिष्ठ लेखा लिपिक मनोज कुमार मालवीय के चहेतों के खाते में भेजी गई है।
घोटाले के समय वर्तमान वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेन्द्र कुमार शर्मा प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी भी थे। मुजरिम खुद मुंसिफ वाली स्थिति बनी हुई है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी में श्री रामेन्द्र कुमार शर्मा को शामिल किए जाने पर सवाल उठाए है और इस मामले में जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया है।
संगठन के जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयराम कनौजिया, महामंत्री रमाकांत मौर्य और कोषाध्यक्ष देवी शरण कनौजिया ने इस लूट की निष्पक्ष जांच हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी को जांच कमेटी से हटाकर किसी अन्य अधिकारी को जांच समिति में शामिल करने की मांग की है।
संगठन का कहना है कि एरियर की धनराशि की लूट नियोजित ढंग से रणनीति बनाकर की गई है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा और अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र भेज दिया है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल 15जनवरी को डी एम से मुलाकात करेगा।
Also read