पोंदुम से गायब बच्चे की सूचना पर मिलेगा 10 हजार का इनाम

0
69

जिले के पोदुम गांव से 12 दिन पहले अपहरण हुए बच्चे और आरोपिताें का अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस कभी सीसी कैमरे को खंगाल रही है तो कभी दूसरे राज्यों में जाकर रेड भार रही है। अभी तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत या बच्चे को किस तरफ ले जाया गया है इसका पता नहीं चल पाया है। डीएसपी रेंज के पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम का गठन किया गया है, पर अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। अब पुलिस के द्वारा 10 हजार इनाम की भी घोषणा की गई। आरोपित और बच्चे का पता बताने वाले के लिए इनाम की घोषणा की गई है। पुलिस के द्वारा यह आश्वासन भी दिया जा रहा है कि पता बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। घटना के बाद आदिवासी समाज के द्वारा बैठकों का दौर जारी है। आदिवासी समाज के लोग घटना की कड़ी निंदा कर जल्द से जल्द बच्चे को बरामद करने और आरोपिताें की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोया कुटमा (आदिवासी समाज) के द्वारा 14 सितंबर को दंतेवाड़ा जिला बंद कर घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here