Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन पर समीक्षा बैठक संपन्न हुई

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन पर समीक्षा बैठक संपन्न हुई

फर्रुखाबाद वर्ल्ड टॉयलेट डे के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फर्रुखाबाद की बैठक आज दिनांक 19/ 11/ 2024 को संपन्न की गई। जिसमें दिनांक 19 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर (राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस) तक विभिन्न गतिविधियों को संचालित किए जाने का निर्देश जिलाधिकारी  की तरफ से दिया गया। उसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक शौचालयों का मरम्मत रंगाई पुताई एवं अन्य रिट्रोफिटिंग के कार्य इस अभियान पीरियड में कराकर उसके फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया एवं ट्विटर पर हैसबेक करना है इसके साथ ही इस अभियान में व्यक्तिगत शौचालयों के रेट्रोफिटिंग का कार्य करा कर उसके भी फोटोग्राफ अपलोड करने हैं। प्रत्येक विकासखंड से अच्छे दो सामुदायिक शौचालयों के फोटोग्राफ जनपद को भेजे जाएंगे इसी प्रकार प्रत्येक विकासखंड से 3 अच्छे शौचालयों के फोटोग्राफ जनपद स्तर को प्रेषित किए जाएंगे।

इसमें से 3अच्छे सामुदायिक शौचालय का चयन जनपद द्वारा करके उस ग्राम पंचायत को सम्मानित किया जाएगा और पांच व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों का चयन कर उनको सम्मानित किया जाएगा यह कार्य इस कार्यक्रम के समापन दिवस अर्थात 10 दिसंबर को समारोह के रूप में किया जाना है। इसी अभियान में ग्राम पंचायत में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए उन्हें शौचालय के लिए स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular